बहुत जल्द आने वाला है DSLR कैमरा वाला ये फ़ोन OnePlus 12r Launch Date in India

OnePlus 12r Launch Date in India: वनप्लस अपने नए फोन भारत में बहुत तेजी से लांच कर रहा ह,  हाल ही में वनप्लस ने अपने नए फोन वनप्लस Ace2 प्रो का भारतीय लॉन्च डेट 30 अप्रैल 2024 बताया है. वनप्लस का एक और धाकड़ फोन आने वाला है,फोन का नाम OnePlus 12r है.फोन में एक बड़ी बैटरी और 100W का फास्ट चार्जर भी मिलेगा, OnePlus 12r Launch Date in India ,स्पेसिफिकेशंस और प्राइस जानने के लिए पूरा लेख पढ़े।

OnePlus 12r Launch Date in India

वनप्लस ने इस फोन की लॉन्च डेट का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है, OnePlus 12r 5G भारतीय टेक्नोलॉजी बाजार में 23 जनवरी 2024 को लांच होने वाला है, इस फोन की स्पेसिफिकेशन लीक हो चुकी है।

OnePlus 12r Specifications

OnePlus 12r  Specifications
OnePlus 12r Specifications
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस फोन की सारी स्पेसिफिकेशन लीक हो चुकी है, फोन में एंड्रॉयड v14 पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 का आफ्टर कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा, फोन में एक बड़ी बैटरी और 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.इस फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे ब्लैक,रेड और लाइट ब्लू जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे। फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे दी गई टेबल पड़े।

CategorySpecification
Display
TypeLTPO4 AMOLED
Size6.78 inches
Resolution1264 x 2780 pixels
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Platform
OSAndroid 14, OxygenOS 14
ChipsetQualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm)
CPUOcta-core
GPUAdreno 740
Memory
Card SlotNo
Internal256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM
UFS 4.0
Main Camera
Triple50MP (wide), 8MP (ultrawide), 2MP (macro)
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Video Recording4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS, OIS
Selfie Camera
Single16MP (wide)
FeaturesHDR
Video Recording1080p@30fps
Sound
LoudspeakerYes, with stereo speakers
3.5mm JackNo
Communications
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, dual-band
Bluetooth5.3, A2DP, LE, aptX HD
PositioningGPS (L1+L5), GLONASS (G1), BDS (B1I+B1c+B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5)
NFCYes
Infrared PortYes
RadioNo
USBUSB Type-C 2.0
Features
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum
Battery
Type5500mAh, non-removable
Charging100W wired, 1-100% in 27 min (advertised)
OnePlus 12r Specifications

OnePlus 12r Display

OnePlus 12r Display
OnePlus 12r Display

फोन में 6.78 इनचेस की LTPO अमोलेड पैनल मिलता है, यह डिस्प्ले में 1264 x 2780 रेजोल्यूशन ओर 450 पीपीआई डेंसिटी के साथ आती है. HDR10+, डॉल्बी विजन और भी कई सारे फीचर्स मिलते हैं, इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की नार्मल ब्राइटनेस और 4500 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है. बात करें डिस्प्ले प्रोटेक्शन की तो इसमें कॉर्निंग बोले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन मिलती है।

OnePlus 12r Camera

OnePlus 12r Camera
OnePlus 12r Camera

इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, 50MP का मैं कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा. लेद फ्लैश,पैनोरमा,पोट्रेट,नाइट मॉड,कंटीन्यूअस रिकॉर्डिंग,फिल्म मोड और HDR जैसे कई कैमरा फीचर्स मिलेंगे। फोन का बैक कैमरा 4k30fps और 60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.60 बात करें इसके फ्रंट कैमरे की उसमें 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, फोन का फ्रंट कैमरा 4K 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

OnePlus 12r Battery & Charging

इस फोन में 5500mAh की नॉन रिमूवेबल बैट्री देखने को मिलेगी, इस बड़ी बैटरी के साथ USB Type- C 2.0 पोर्ट वाला 100W का सुपर फास्ट चार्जर मिलेगा, जो कि फोन को 27 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है. बता दे की ये फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है।

OnePlus 12r Ram & Storage

इस फोन को सुपरफास्ट और स्मूथ बनाने के लिए इसमें 12GB Ram और 256GB स्टोरेज और 16GB Ram 512 GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे।

OnePlus 12r Price in India

बात करें फोन की भारतीय टेक्नोलॉजी बाजार में लॉन्च प्राइस की तो, टेक्नोलॉजी दुनिया की जानी-मानी वेबसाइट smartprix के मुताबिक इस फोन की 12gb रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस ₹39,999 होगा। 

 

You Might Also Read

OnePlus 12 Launch Date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment