OnePlus NORD N30 SE गीकबेंच लिस्टिंग पर आया नज़र, स्पेसिफिकेशन हुई लीक

OnePlus NORD N30 SE Launch Date in India: वनप्लस 2024 में एक से बढ़कर एक ज़बरदस्त फ़ोन लाने वाला है, 23 जनुअरी 2024 को वनप्लस 12 और 12r लांच होने है। इन दो बड़ी लॉन्चेस के बाद वनप्लस अपने एक और फ़ोन लाएगा। फ़ोन का नाम OnePlus Nord N30 SE है। इस फ़ोन के लांच से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन लीक हो चूका है। OnePlus Nord N30 SE Launch Date in India, स्पेसिफिकेशन और प्राइस जानने के लिए पूरा लेख पड़े।

OnePlus NORD N30 SE Launch Date in India

वनप्लस ने अगस्त 2022 को वनप्लस N20 SE लांच किया था। इस फ़ोन में मीडियातक हेलिओ G35 का चिपसेट था। वनप्लस ने 2023 में कोई भी SE सीरीज का फ़ोन लांच नहीं किया था। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है, की SE सीरीज का नया मॉडल आने वाले दिनों में आ सकता है, क्योंकि इसके पीछे का कारण यह है OnePlus Nord 30 SE 5G को कुछ महीने पहले UAE  के TRDA सर्टिफिकेशन में देखा गया था। यह फोन गीकबेंच  पर भी नजर आया है. फोनकी स्पेसिफिकेशन, RAM और एंड्रॉयड वर्जन गीकबेंच लिस्टिंग से मालूम चली है.  टेक्नोलॉजी जगत की जानी मानी साइट HT Tech के मुताबिक़ ये फ़ोन 4 मार्च 2024 को लांच होगा।

OnePlus NORD N30 SE SPECIFICATION

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बात करें फोन की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें एंड्रॉयड v13 पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 के चिपसेट के साथ ऑक्टा कोर का प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा पस्टेल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर शामिल है. इस फोन में एक बड़ी बैटरी के साथ 67W का चार्जर मिलेगा, फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे दी गई टेबल पढ़ें.

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v13
Thickness8.3 mm
Weight195 g
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display
Size6.72 inch
TypeIPS Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density391 ppi
Brightness550 nits (typ), 680 nits (peak)
GlassCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Display TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Rear Camera
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetMediaTek Dimensity 6020
Processor2.2 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotMemory Card (Hybrid), up to 1 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.1
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging67W Fast Charging
Reverse ChargingYes
OnePlus NORD N30 SE SPECIFICATION

OnePlus NORD N30 SE Display

OnePlus NORD N30 SE Display

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.72 इंचेज का बड़ा आईपीएस पैनल देखने को मिलेगा, जिसमें  1080 x 2400 रेजोल्यूशन और  391 पीपीआई डेंसिटी के साथ आती है. डिस्प्ले एक पंच होल टाइप डिजाइन के साथ आती है, जिसमें 550 निट्स की (typ) ब्राइटनेस और 680 निट्स (peak) ब्राइटनेस मिलेगी. डिस्प्ले में 120Hz  का रिफ्रेश रेट और 240Hz  का टच सेंपलिंग रेट देखने को मिलेगा. बात करें डिस्प्ले प्रोटेक्शन की तो इसमें कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है. 

OnePlus NORD N30 SE Camera

OnePlus NORD N30 SE ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है 108MP का में कैमरा, 2MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP तू का माइक्रो सेंसर दिया जाएगा, पोट्रेट,पैनोरमा, नाइट मॉड, स्लो मोशन,टाइमलैप और HDR जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स देखने को मिलेंगे. फोन का बैक कैमरा 4K@30FPS तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसमें 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो की 1080p@30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएगा.

OnePlus NORD N30 SE Battery & charger

वनप्लस के इस फोन में 5000mAh की लिथियम पॉलीमर की बड़ी बैटरी मिलती है, जो कि नॉन रिमूवेबल है. इस बड़ी बैटरी के साथ यूएसबी टाइप-C 2.0 पोर्ट वाला 67W का फास्ट चार्जर मिलेगा. यह फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

बहुत जल्द आने वाला है DSLR कैमरा वाला ये फ़ोन

OnePlus NORD N30 SE Ram & Storage

इस फोन को सुपर फास्ट और परफॉर्मेंस इंप्रूव करने के लिए इसमें 8GB, 128GB और 12GB और 256GB स्टोरेज के दो विकल्प दिए जाएंगे. फोन में कोई भी एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलता है.

OnePlus NORD N30 SE Price in india

अब आपको OnePlus N30 SE launch Date in India के बारे में मालूम हो गया होगा. न्यूज पोर्टल्स और टेक्नोलॉजी जगत की जानी-मानी साइज smartprix का यह दावा है कि इसके 8GB Ram और 128GB स्टोरेज वाली वेरिएंट का प्राइस ₹19990 से शुरू होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment