Realme Note 50 जल्द होगा लांच, अनबॉक्सिंग वीडियो और स्पेसिफिकेशन हुई लीक

Realme Note 50 Launch Date in India:रियलमी अपने एक से बढ़कर एक फोंस के लिए काफी ज्यादा मशहूर है, रियलमी अपना नया फोन रियलमी 12 लॉन्च करने वाला है, लेकिन उससे पहले रियलमी भी रेडमी की तरह अपनी नोट सीरीज लॉन्च करने वाला है. इस नोट सीरीज का पहला फोन Realme Note 50 है, इस सीरीज के पहले फोन लांच होने से पहले इसकी सारी स्पेसिफिकेशन लीक हो चुकी है. Realme Note 50 Launch Date in India, स्पेसिफिकेशन और प्राइस जानने के लिए पूरा लेख पड़े.

Realme Note 50 Launch Date in India

रियलमी ने अपनी नोट सीरीज का खुलासा कर दिया है , कंपनी ने अभी तक फोन का कोई भी मॉडल नहीं बताया है, लेकिन नोट सीरीज के लॉन्च को छेड़ा, ऐसा कहा जा रहा है नोट सीरीज का पहला फोन रियलमी नोट 1 है. अब मान जा रहा है की कंपनी रियलमी नोट 50 नाम के डिवाइस पर भी काम कर रही है, इस फोन की इमेज सामने आई है जिससे फोन का फ्रंट और बैक लुक पहचाना जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फ़ोन 24 फेब्रुअरी 2024 को लांच होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक Realme Note 50 के इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर इनफ्लुएंसर द्वारा शेयर किया गया है, और ज्यादातर इंश्योरेंस फिलिपींस से हैं, ऐसा भी कहा जा रहा है की कंपनी ने फोन को क्रिएटर को दिया हो और वहां से हैंड जॉन इमेज लीक हुई है.

तस्वीर में साफ-साफ फोन ब्लू कलर दिखाई दे रहा है, और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, जो की रियलमी के मिड रेंज फोन में होता है, फोन में दो रियर कैमरा और एक अल्ट्रा वाइड देखने को मिल रहा है .

एक क्रिएटर ने रियलमी नोट 50 अनबॉक्सिंग वीडियो भी शेयर किया है, फोन वीडियो में फोन येलो कलर में दिख रहा है, और बॉक्स के अंदर टाइप के डाटा केबल, फोन कर और सिमीजेक्टर टूल दिखाई दे रहा है.

Realme Note 50 SPECIFICATION

Realme Note 50 SPECIFICATION
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Disclaimer:ये सारी स्पेसिफिकेशन न्यूज़ रिपोर्ट्स और मिली गयी खबरों के मुताबिक़ है, कृपया इससे बिलकुल सही स्पेसिफिकेशन न समझे।

बात करें रियलमी नोट 50 स्पेसिफिकेशन की तो न्यूज़ रिपोर्ट्स और gadgets360 के मुताबिक, फोन में एंड्राइड v14 पर बेस्ड मीडियाटेक डायमंड सिटी 7050 के चिपसेट के साथ ऑक्टा कोर का प्रोसेसर देखने को मिलेगा, इस फोन में अभी तक दो कलर देखे गए हैं ब्लू और येलो. फोन में एक बड़ी बैटरी के साथ 67W का फास्ट चार्जर सपोर्ट भी मिलता है.

Realme Note 50 DISPLAY

बात करे फ़ोन के डिस्प्ले की तो इसमें 6.67 इनचेस का एक बड़ा ओलेड पैनल देखने को मिलेगा, जो के 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, फ़ोन की डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करेगी। अभी तक डिस्प्ले की रेसोलुशन और ब्राइटनेस की कोई भी खबर नहीं है।

Realme Note 50 CAMERA

Realme Note 50 CAMERA

रेआलमी नोट 50 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे 108 मेगापिक्सेल का मैं कैमरा होगा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स , पोर्ट्रेट, पैनोरमा और HDR जैसे कई कैमरा फीचर्स मिलेंगे।बैक कैमरा 4K@ 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। बात करे फ्रंट कमरे की तो इसमें 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

REALME NOTE 50 BATTERY & CHARGER

रेआलमी के इस फ़ोन में 5000mAh की लिथियम पॉलीमर की बड़ी बैटरी मिलेगी, ये बैटरी नॉन रेमोवबले होगी। इस बैटरी के साथ USB टाइप-C पोर्ट वाला 67W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा।

You Might Also Read

16GB RAM और स्नैपड्रगन 8 जनरेशन के साथ आ रहा है 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment