बहुत जल्द सैमसंग को टक्कर देने आएगा Techno Phantom V2 Fold, स्पेसिफिकेशन जानके हिल जाएंगे

Techno Phantom V2 Fold Launch Date in India: टेक्नो ने पिछले साल 2023 में अपना Techno Phantom V Fold लॉन्च किया था, इस साल भी टेक्नो अपनी फोल्ड सीरीज का एक ओर दमदार फोन लॉन्च करने वाला है, फोन का नाम Techno Phantom V2 Fold है, इस फोन में 12GB Ram के साथ मेंडिया टेक डाइमेंसिटी 9300+ का चिपसेट दिया जाएगा। Techno Phantom V2 Fold Launch Date in India, स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के लिए पूरा लेख पढ़े।

Techno Phantom V2 Fold Specification

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बात करे फोन की स्पेसिफिकेशन की तो गीकबेंच लिस्टिंग के दौरान फोन के स्पेक्स लीक हो चुके, इसमें एंड्रॉयड v13 पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ का चिपसेट के साथ में ऑक्टा कोर 3.20GHz का प्रोसेसर दिया जाएगा, अभी तक ये फोन सिर्फ ब्लैक कलर में नजर आया, फोन में फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगी जिसका साइज 7.85 inches होगा। फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दी गई है।

CategorySpecification
General
Launch DateApril 18, 2024 (Unofficial)
Operating SystemAndroid v13
Custom UIHiOS Performance
Performance
ChipsetMediaTek Dimensity 9300
CPUOcta core (3.25 GHz, Single core, Cortex X4 + 2.85 GHz, Tri core, Cortex X4 + 2 GHz, Quad core, Cortex A720)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsImmortalis-G720 MC12
RAM12 GB
Display
Display TypeLTPO AMOLED
Screen Size7.87 inches (19.99 cm)
Resolution2000 x 2296 pixels
Pixel Density387 ppi
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate120 Hz
Camera
MAIN CAMERA
Camera SetupTriple
Resolution50 MP, Primary Camera
50 MP, Ultra-Wide Angle Camera
32 MP, Telephoto Camera
AutofocusYes, Phase Detection autofocus
OISYes
FlashYes, LED Flash
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
SettingsExposure compensation, ISO control
Shooting ModesContinuous Shooting
High Dynamic Range mode (HDR)
Camera FeaturesDigital Zoom
Auto Flash
Face detection
Touch to focus
Video Recording3840×2160 @ 30 fps
FRONT CAMERA
Camera SetupDual
Resolution32 MP, Primary Camera
32 MP, Ultra-Wide Angle Camera
Battery
Capacity5000 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Quick ChargingYes, Fast, 66W
USB Type-CYes
Storage
Internal Memory256 GB
Expandable MemoryNo

Techno Phantom V2 Fold Display

बात की जाए फोन की डिस्प्ले की तो इसमें बिना फोल्ड करे 7.85 inches की और फोल्ड करने के बाद 6.42 इंचस का बड़ा एमोलेड पैनल दिया जाएगा, जिसमे 2000 x 2296 रेसोल्यूशन और 387 पीपीआई डेंसिटी के साथ आती है। फोन में पंच होल टाइप डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा, जिसमे 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।

Techno Phantom V2 Fold Camera

Techno Phantom V2 Fold में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे 50MP का मैन कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड और 32MP का टेलीफोटो दिया जाएगा, इसमें डिजिटल जूम, कंटीन्यूज रिकॉर्डिंग, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच तो फोकस और HDR जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स मिलेंगे, फोन का बैक कैमरा 4K @ 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएगा। बात करे फ्रंट कैमरे की तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Techno Phantom V2 Fold Battery & Charger

टेक्नो के इस फोन में 5000mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर बैटरी दी जाएगी, जो के नॉन रिमूवेबल होगी। इस बड़ी बैटरी के साथ यूएसबी टाइप C पोर्ट वाला 66W का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। इस फोन में कोई रिवर्स या वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नही मिलेगा।

Techno Phantom V2 Fold Ram & Storage

Techno Phantom V2 Fold को सुपर फास्ट, परफॉर्मेंस इंप्रूव और डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 12GB Ram 512GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, फोन में कोई भी मेमोरी कार्ड स्लॉट नही मिलेगा।

Techno Phantom V2 Fold Launch Date in India

दरासल इस फोन को गीकबेंच पर लिस्ट होते हुए देखा गया है, फोन AE मॉडल नंबर के साथ गीलबेंच पर लिस्ट किया गया है। बात करे इस फोन के भारतीय लॉन्च डेट की तो अभी तक कंपनी ने लॉन्च के बारे में कुछ भी नही कहा, लेकिन न्यूज और मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन18 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च होगा।

Techno Phantom V2 Fold Price in India

आप को Techno Phantom V2 Fold Launch Date in India के बारे में जानकारी मिल गई होगी, न्यूज पोर्टल और मिली जानकारी के अनुसार ये फोन दो स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च होगा, टेक्नोलॉजी दुनिया की जानी मानी वेबसाइट 91mobiles का कहना ये है की इसके शुरूआती वेरिएंट का प्राइस 89,990 से शुरू होगा।

You Might Also Read

आने वाला है स्नैपड्रगन 8 जनरेशन और 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment