5 Reason To Buy Vivo x100 Pro

DISPLAY

वीवो x100 प्रो में 6.78 इनचेस की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली अमोलेड डिस्प्ले मिलती है, डिस्प्ले में 3000 निट्स (peak) ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले के कलर बिलकुल एक्यूरेट होते है। 

SUPER PERFORMANCE

 इस फ़ोन में मीडिया टेक डीमेंसिटी 9300 SoC ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है, इस प्रोसेसर का Antutu स्कोर 2115870 निकल के आता है। ये फ़ोन एक नेक्स्ट लेवल की गेमिंग करा सकता है। 

REAR CAMERA

वीवो x100 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, 50 MP का मैं कैमरा, 50 MP का टपेरिस्कोप और 50 MP का अल्ट्रा वाइड मिलता है, फ़ोन का कैमरा बहुत ही ज़बरदस्त फोटो खीचता है। 

LONG AND GOOD BATTERY

फ़ोन में Li-Ion 5000mAh की बैटरी मिलती है, ये बैटरी नॉन रिमूवेबल है। बात करे इसके बैटरी बैकअप की तो ये बैटरी 16 घंटे से ज़ादा का बैकअप दे सकती हैं। जैसे इस्तेमाल होगा वैसे  बैटरी  

FAST CHARGING

इस फ़ोन के साथ 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जो के मात्र 12min में फुल चार्ज कर देगा। फ़ोन 50W की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 

CONCLUSION

वीवो x100 प्रो एक आल राउंडर फ़ोन है, जिसमे सबकुछ मिलता है अमोलेड डिस्प्ले , 50MP कामर्स , मीडिया टेक का पॉवरफुल प्रोसेसर, 5400mAh की बैटरी और 120W का फ़ास्ट चार्जर।