Oppo Reno 11 Review in 10 Points

Design

ओप्पो रेनो 11 में ग्लास डिजाइन मिलता है यह डिजाइन देखने में बहुत प्रीमियम लगता है. इस फोन में सिर्फ एक कलर ऑप्शन है, इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप फोन के लुक्स को और उभरता है. इस फोन का वेट सिर्फ 184 ग्राम है.

DISPLAY

इस फोन में 6.7 इंचेज इनचेस की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली ओलेड डिस्पले मिलती है.यह डिस्प्ले 1080 x 2412 रेजोल्यूशन ओर 350 पीपीआई डेंसिटी के साथ आती है.बात करें इसकी ब्राइटनेस की तो 950 निट्स की (peak)ब्राइटनेस देखने को मिलती है.

REAR CAMERA

बातकरें इसके बैक कैमरा की तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है 50MP+ 32MP+8MP,फोन में लेद फलेश HDR,पैनोरमा, पोर्ट्रेट, नाइट मॉड जैसे कई कैमरा फीचर्स मिलते हैं. बैक कैमरे से 4K 60fps और 30 एफसी तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

FRONT CAMERA

इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है,  सेल्फी कैमरा में भी HDR,पैनोरमा जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. फ्रंट कैमरा 4K 30fps और 1080p 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.

PERFORMANCE

इस फोन में एक अच्छे कैमरे के साथ-साथ पावरफुल चिपसेट मिलता है. फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300Soc ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है, यह प्रोसेसर 4nm पर बना हुआ है.इस प्रोसेसर का अंतूतू स्कोर 983406 निकाल कर आता है.

SOFTWARE

फोन मी लेटेस्ट एंड्राइड v14 सॉफ्टवेयर मिलता है, जो कि इस फोन को सुपर फास्ट और स्मूथ बना देता है, फोन में 3 साल की अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेगी.

BATTERY

इस फोन में Li-Po 5000 mAh की नॉन रिमूवल बैटरी मिलती है, यह बैटरी नॉर्मल यूजेस पर 7 से 9 घंटे का बैटरी बैकअप देती है. जितना हैवी उसे होगा वैसे ही बैटरी उतरेगी. 3

FAST CHARGER

फोन में बड़ी बैटरी के साथ-साथ 67 वाट का फास्ट चार्जर मिलता है, जो के मात्र 19 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकता है. इसमें रिवर्स चार्ज का भी सपोर्ट मिलता है .