Poco X6 Pro Review in 10 Points

DESIGN

पोको x6 प्रो में एक पॉलीकार्बोनेट और वेगं लैदर डिज़ाइन मिलता है, फ़ोन में दो कलर ऑप्शन है ग्रे और येलो, ग्रे कलर में पॉलीकार्बोनेट डिज़ाइन और येलो कलर में वेगं लैदर  डिज़ाइन में मिलेगा। फ़ोन में हाई क्वालिटी TPU केस मिलेगा जो के फ़ोन को फिंगरप्रिंट से बचाएगा। 

DISPLAY

इस फ़ोन में 6.67 इनचेस की 1.5k रेसोलुशन वाला 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट वाला 1.3 mm  बेज़ेल वाला अमोलेड डिस्प्ले मिलता है, 1800 निट्स (peak) और डॉल्बी विज़न, HDR10+ और 100% वाइड gamut जैसे फीचर्स मिलते है। 

Rear Camera

फ़ोन में एक धांसू कैमरा मिलता है जो 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा है, फ़ोन के कमरे से काफी ज़ादा शार्प , एक्यूरेट कलर और क्लियर इमेज आती है, कमरे में पैनोरमा , पोर्ट्रेट, नाईट मोड जैसे कई फीचर्स है। 

FRONT CAMERA

इस फ़ोन में एक 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जो के बिल्कु क्लियर इमेज निकल के देता है,  फ्रंट कमरे में भी HDR, पैनोरमा जैसे फीचर्स मिलेंगे। जो के फ़ोन के फ्रंट कमरे को और भी ज़ादा अच्छा बना देता है। 

PERFORMANCE

पोको x 6 प्रो में मीडियाटेक डैमेनसिटी 8300 Soc प्रोसेसर मिलता है, इस प्रोसेसर का 1404046 Antutu स्कोर निकल के आता है, जो के इस सेगमेंट के कोई भी फ़ोन में नहीं मिलता है। इस फ़ोन में गेमिंग करने में काफी ज़ादा माज़ा आएगा। 

SOFTWARE

फ़ोन में लेटेस्ट Xiaomi HyperOS और फ़ोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है, पोको ने इसकी प्रोटेक्शन के लिए तीन से चार साल तक नए अपडेट और फीचर्स  लाने का दावा किया है। 

BATTERY

पोको x6 प्रो में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी मिलती है, बात करे इस के बैटरी बैकअप की तो Day to Day बेसिक इस्तेमाल में 12 घंटे 25 min का बैकअप देती है। 

CHARGER

पोको x6 प्रो के साथ 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जो के 0 to 100 मात्र 40 min में कर सकता है।