Lenovo Tab M10a Launch Date in India: 7700 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा लेनोवो का ये टैबलेट

Lenovo Tab M10a Launch Date in India: लेनोवो एक बहुत बड़ी लैपटॉप ब्रांड है जो के तगड़े ग्राफिक कार्ड और प्रोसेसर वाले लैपटॉप के भारत में पसंद किया जाता है, लेकिन अब लेनोवो अपनी M सीरीज का एक तगड़ा टैब लॉन्च करने वाला है जिसका नाम Lenovo Tab M10a है,

इस टैबलेट के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक्स के जरिए सामने आ गई है, जिसके मुताबिक इसमें एंड्रॉयड v 14 और 7700 mAh की बैटरी दी जाएगी, आज हम Lenovo Tab M10a Launch Date in India, स्पेसिफिकेशन और कीमत के ऊपर बताएंगे।

Lenovo Tab M10a Launch Date in India

बात की जाए इसकी लॉन्च के बारे में तो लेनोवो द्वारा अभी तक कोई भी अधिकारी सूचना नही सामने आई है, लेकिन इस टैब को कुछ बेंच मार्किंग प्लेटफार्म पर देखा गया है और बहुत से न्यूज पोर्टल्स ने इसकी लॉन्च का अंदाजा लगाया की ये टैबलेट 14 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च हो सकता है।

Lenovo Tab M10a Specification

बात की जाए इसके स्पेक्स की एंड्रॉयड v 14 पर बेस्ड स्नैपड्रेगन 695 5G का चिपसेट मिलेगा जिसका AnTuTu स्कोर 399,960 निकल के आता है साथ ही इसमें ऑक्टा कोर 2.2 GHz का प्रोसेसर दिया जाएगा, इस टैबलेट में कोई भी फिंगर प्रिंट सेंसर नही मिलेगा। इसमें 7700 mAh की बैटरी और 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया जाएगा। इस टैब की पूरी स्पेकोफिकेशन नीचे टेबल में दी है।

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
No Fingerprint Sensor
DisplaySize: 10.61 inch
Type: IPS Screen
Resolution: 1200 x 2000 pixels
Pixel Density: 240 ppi
Brightness: Up to 400 nits
TÜV Low Blue Light-certified
CameraRear Camera: 13 MP
Front Camera: 8 MP
TechnicalChipset: Qualcomm Snapdragon 695
Processor: 2.2 GHz, Octa Core
RAM: 4 GB
Inbuilt Memory: 128 GB
Memory Card Slot: Dedicated, up to 1 TB
ConnectivityNetwork: 4G, 5G
Bluetooth v5.1
WiFi
USB: USB-C v2.0
BatteryCapacity: 7700 mAh
Fast Charging: 20W

Lenovo Tab M10a Display

लेनोवो के इस टैब में 10.61 इंच का बड़ा आईपीएस पैनल दिया जाएगा, जिसमे 1200 x 2000 की रेजोल्यूशन और 270 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगी। इस टैब में 400 से जाड़ा nits की ब्राइटनेस मिलेगी और ये TUV लो ब्लू लाइट सर्टिफाइड होगा जिससे आखों पे जाड़ा ज़ोर नही आएगा।

Lenovo Tab M10a Camera

इस टैबलेट में सिंगल कैमरा मिलेगा जिसमे 13MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा होगा, इसमें डिजिटल जूम, टच टू फोकस, कंटीन्यूअस शूटिंग, स्लो मोशन, पोर्ट्रेट, पैनोरामा और HDR जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस टैबलेट का बैक और फ्रंट दोनो कैमरा 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे, इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

 ये भी पड़े: Sony IMX890 कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च होगा ओप्पो का नया फ्लिप फोन

Lenovo Tab M10a Battery & Charger

Lenovo Tab M10a में 7700 mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर बैटरी दी जाएगी, जो के नॉन रिमूवेबल होगी। इस बड़ी बैटरी के साथ यूएसबी टाइप C मॉडल 20W का नॉर्मल चार्जर दिया जाएगा जो एक टैब को लगभग 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज कर देगा।

Lenovo Tab M10a Connectivity

बात की जाए इस स्मार्ट फ़ोन की कनेक्टिविटी की तो इस फोन में 3G,4G और 5G तीनों का सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ोन में ब्लूटूथ v5.1 और Wifi 6 का सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ोन में जीपीएस, GPRS, एज वाल्ट और भी कई एक्स्ट्रा कनेक्शन सपोर्ट करेगा।

Lenovo Tab M10a Ram & Storage

इस फोन को फास्ट, परफॉर्मेंस इंप्रूव और डाटा को स्टोर करने के लिए इसमें 4GB Ram के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, इस टैबलेट में मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा जो के 1TB तक एक्सपेंडेबल होगा।

Lenovo Tab M10a Price in India

आपको Lenovo Tab M10a Launch Date in India और स्पेकोफिकेशन के बारे में जानकारी मिल गई होगी, न्यूज पोर्टल और मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन दो विकल्प के साथ लॉन्च होगा जिसके शुरूआती विकल्प का प्राइस ₹15,990 से शुरू हो सकता है।

Leave a comment

Exit mobile version