Nubia Pad 3D Price in India Launch Date: 9700 mAh की बैटरी के साथ आएगा नूबिया का नया टैबलेट

Nubia Pad 3D Price in India Launch Date: नूबिया एक बहुत बड़ी मोबाइल ब्रांड है जो के अपने तगड़े चिपसेट और परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन के लिए भारत में पसंद की जाती है, नूबिया का 2024 में अभी तक कोई भी आया फोन लॉन्च नही हुआ है लेकिन अब नूबिया अपना नया टैबलेट लॉन्च करने वाला जिसका नाम Nubia Pad 3D है, इस टैबलेट में बहुत सी खुबिया रहेगी जैसे की 9700 mAh की बैटरी और बड़ी स्टोरेज कैपेसिटी। आज हम Nubia Pad 3D Launch Date, स्पेसिफिकेशन और कीमत पर बात करेंगे।

Nubia Pad 3D Launch Date

बात की जाए Nubia Pad 3D Launch Date in India के बारे में नूबिया द्वारा अभी तक कोई भी अधिकारी सूचना नही दी गई है लेकिन इस टैब को कुछ बेंच मार्किंग प्रोफाइल्स पर देखा गया है, जिसके इसकी लॉन्च का अंदाजा लगाया है ये टैबलेट 26 फरवरी 2024 को भारत में लॉन्च हो सकता है।

Nubia Pad 3D Specification

इस टैब में एंड्रॉयड v 13 पर बेस्ड स्नैपड्रेगन 888 का चिपसेट मिलेगा जिसका AnTuTu स्कोर 735,439 निकल के आता है साथ ही इसमें ऑक्टा कोर 2.84GHz का प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 8MP+ 8MP का ड्यूल रियर सेल्फी कैमरा और 1TB तक की एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। इसमें 4G सपोर्ट नही मिलेगा लेकिन 5G सपोर्ट जरूर मिलेगा। इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दि गई है।

CategorySpecification
GeneralAndroid v13
No Fingerprint Sensor
DisplaySize: 12.4 inch
Type: IPS Screen
Resolution: 1600 x 2560 pixels
Pixel Density: 243 ppi
Features: 3D lightfield display, Real-time 2D to 3D content conversion
Corning Gorilla Glass
Refresh Rate: 120 Hz
CameraRear Camera: 16 MP + 16 MP Dual
Front Camera: 8 MP + 8 MP Dual
TechnicalChipset: Qualcomm Snapdragon 888
Processor: 2.84 GHz, Octa Core
RAM: 8 GB
Inbuilt Memory: 128 GB
Memory Card Slot: Dedicated, up to 1 TB
ConnectivityNetwork: No 4G, VoLTE
Bluetooth
WiFi
USB: USB-C v3.1
BatteryCapacity: 9700 mAh
Fast Charging: 33W

Nubia Pad 3D Display

नूबिया के इस टैबलेट में 12.4 इंच का काफी बड़ा आईपीएस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमे 2560x1600px की रेजोल्यूशन और 243 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगी। इस टैबलेट में रीयल टाइम 2D और 3D कंटेंट कन्वर्जन और 3D लाइटफील्ड वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट ले साथ corning गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी जाएगी।

Nubia Pad 3D Camera

इस टैबलेट में ड्यूल रेट कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे 16MP का वाइड एंगल मैन कैमरा और 16MP का दूसरा कैमरा मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, टाइम लेप्स, स्लो मोशन,पैनोरामा, पोर्ट्रेट डिजिटल जूम और HDR जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। टैबलेट का बैक और फ्रंट दोनो भी कैमरा 1080p तक वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे, इसमें 8MP+8MP का ड्यूल रियर सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Nubia Pad 3D Battery & Charger

Nubia Pad 3D में 9700 mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर बैटरी दी जाएगी, जो के नॉन रिमूवेबल होगी। इस बड़ी बैटरी के साथ यूएसबी टाइप C मॉडल 33W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा।

 ये भी पड़े: 7700 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा लेनोवो का ये टैबलेट

Nubia Pad 3D Connectivity

बात की जाए इस स्मार्ट फ़ोन की कनेक्टिविटी की तो इस फोन में 5G का सपोर्ट मिलेगा, 4G और 3G सपोर्ट nhi karega। इस फ़ोन में ब्लूटूथ v5.1 और Wifi 6 का सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ोन में जीपीएस, GPRS, एज वाल्ट और भी कई एक्स्ट्रा कनेक्शन सपोर्ट करेगा।

Nubia Pad 3D Ram & Storage

इस टैबलेट को फास्ट, परफॉर्मेंस इंप्रूव और डाटा को स्टोर करने के लिए इसमें 8GB Ram के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, इस फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा जो के 1TB तक एक्सपेंडेबल होगा।

Nubia Pad 3D Price in India

आपको Nubia Pad 3D Launch Date और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल गई होगी, न्यूज पोर्टल और मिली जानकारी के मुताबिक ये टैबलेट दो विकल्प के साथ लॉन्च होगा जिसके शुरूआती विकल्प का प्राइस ₹86,999 से शुरू हो सकता है।

Leave a comment

Exit mobile version