Redmi Pad Offer: 8000 mAh की बैटरी वाला टैब के जाए मात्र ₹12,999 मे

Redmi Pad Offer: रेडमी अपने दमदार फोन के साथ साथ टैबलेट के लिए भी जानी जाती है, इस समय रेड़मी के एक टैबलेट पर तगड़ी छूट मिल रही है, Redmi Pad पे इस समय एक बंपर डिस्काउंट मिल रहा ये अपनी लॉन्च कीमत से ₹3,000 सस्ता हो गया है, आज हम Redmi Pad Offer और इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डालेंगे।

Redmi Pad Offer

बात की जाए Redmi Pad Offer के बारे में जब ये स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था इसके 3GB Ram और 64GB का प्राइस ₹14,999 था और इसके 4GB Ram और 128GB वेरिएंट का प्राइस ₹17,999 था इसके टॉप मॉडल 6GB Ram 128GB की कीमत ₹19,999 थी।

लेकिन अब ये घट गई है इसके 3GB+ 64GB वेरिएंट को दो हजार रुपए सस्ता हो गया है और ₹12,999 का मिल रहा है, 4GB+ 128GB मॉडल इस समय 3 हजार रुपए सस्ता कर ₹14,999 मिल रहा है और टॉप मॉडल 6GB+ 128GB 3 हजार रूपए सस्ता हो कर ₹16,999 का हो गया है।

Redmi Pad Specification

इस टैबलेट में एंड्रॉयड v 12 पर बेस्ड मीडियाटेक हेलियो G99 का चिपसेट मिलेगा साथ ही इसमें ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया है। ये टैबलेट तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमे मिनट ग्रीन, ग्रेफाइट ग्रे और मूनलाइट सिल्वर जैसे कलर शामिल है। इसमें साइड माउन्टेड फिंगर प्रिंट सेंसर और 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी है। इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दी है। आई एक बार इसकी स्पेसिफिकेशन पर नज़र दाल लेते है।

CategorySpecification
GeneralAndroid v12
Thickness: 7.1 mm
Weight: 465 g
Side Fingerprint Sensor
DisplaySize: 10.61 inch
Type: IPS LCD Screen
Resolution: 1200 x 2000 pixels
Pixel Density: 220 ppi
Brightness: 400 nits(typ), Wide Color Gamut, True-tone, HDR10
Corning Gorilla Glass
Refresh Rate: 90 Hz
CameraRear Camera: 8 MP
Front Camera: 8 MP
TechnicalChipset: Mediatek Helio G99
Processor: 2.2 GHz, Octa Core
RAM: 6 GB
Inbuilt Memory: 128 GB
Memory Card Slot: Dedicated, up to 1 TB
ConnectivityNetwork: No 4G
Bluetooth: v5.3
WiFi
PortUSB: USB-C
BatteryCapacity: 8000 mAh
Fast Charging: 18W

Redmi Pad Display

इस टैबलेट में 10.61 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी पैनल दिया जाएगा, जिसमे 1200 x 2000 की रेजोल्यूशन और 220 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी गई है। इसमें HDR 10+, true टोन, वाइड कलर और 400 nits की ब्राइटनेस देखने को मिल जाएगी। टैबलेट में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन देखने को मिल जाएगी।

Redmi Pad Camera

इस टैब में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे 8MP का वाइड एंगल मैन कैमरा होगा, इसमें डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा पोर्ट्रेट और HDR जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। टैबलेट का बैक और फ्रंट दोनो कैमरा 1080p तक वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Redmi Pad Battery & Charger

Redmi Pad में 8000 mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर बैटरी दी जाएगी, जो के नॉन रिमूवेबल होगी। इस बड़ी बैटरी के साथ यूएसबी टाइप C मॉडल 18W का नॉर्मल चार्जर दिया जाएगा।

ये भी पड़े ज़रूर पढ़े: 9700 mAh की बैटरी के साथ आएगा नूबिया का नया टैबलेट

Redmi Pad Connectivity

बात की जाए इस स्मार्ट फ़ोन की कनेक्टिविटी की तो इस फोन में 3G और 4G दोनो का सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ोन में ब्लूटूथ v5.3 और Wifi 5 का सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ोन में जीपीएस, GPRS, एज वाल्ट और भी कई एक्स्ट्रा कनेक्शन सपोर्ट करेगा।

Redmi Pad Ram & Storage

इस फोन को फास्ट, परफॉर्मेंस इंप्रूव और डाटा को स्टोर करने के लिए इसमें 6GB Ram के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, इस टैबलेट में मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा जो के 1TB तक एक्सपेंडेबल होगा।

Leave a comment

Exit mobile version