Google Pixel Tablet 2 Release Date: 10000 mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ जल्द लॉन्च होगा

Google Pixel Tablet 2 Release Date: अमेरिकी ब्रांड गूगल अपने तगड़े फोन्स के साथ साथ अब टैबलेट के लिए भी जानी जाएगी, क्योंकि कम्पनी स्मार्टफोन के साथ टैबलेट भी लॉन्च करेगी, Google Pixel Fold 2 लॉन्च होने से पहले गूगल अपना टैबलेट लॉन्च करेगा, जिसका नाम Google Pixel Tablet 2 होगा, इसकी लॉन्च से पहले लीक्स के जरिए स्पेसिफिकेशन बाहर आ चुकी है आज हम Google Pixel Tablet 2 Release Date, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी देंगे।

Google Pixel Tablet 2 Release Date

बात की जाए Google Pixel Tablet 2 Release Date के बारे में गुगल द्वारा अभी तक कोई भी अधिकारी सूचना नही दी गई है, लेकिन इस टैबलेट को कुछ बेंच मार्किंग प्लेटफार्म पर देखा गया और टेक्नोलॉजी दुनिया की मशहूर साइट smartprix का ये माना है ये टैबलेट 10 मई 2024 को भारत में लॉन्च हो सकता है।

Google Pixel Tablet 2 Specification

बात करे इसकी स्पेक्स के बारे में एंड्रॉयड v 14 पर बेस्ड गूगल टेंडर G3 का चिपसेट दिया जाएगा, जिसका AnTuTu स्कोर1,021,731 निकल के आता है साथ ही इसमेंऑक्टा कोर 3GHz का प्रोसेसर दिया जाएगा। इस टैबलेट में कोई भी फिंगर प्रिंट सेंसर नही दिया जाएगा इस टैबलेट में 5G सपोर्ट जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे जो के निचे टेबल में दिए गए है।

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorNo
Display
Size11.95 inch
TypeIPS Screen
Resolution1600 x 2760 pixels
Pixel Density267 ppi
Brightness900 nits (typical)
Refresh Rate120 Hz
Camera
Rear Camera16 MP
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera8MP
Technical
ChipsetGoogle Tensor G3
Processor3 GHz, Octa Core
RAM8 GB RAM
Inbuilt Memory128 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network 4G,5G No 3G
Bluetoothv5.2
WiFiYes
USBUSB-C v3.2
Battery
Fast Charging45W
Wireless ChargingNot Confirm Yet

Google Pixel Tablet 2 Display

बात करे इसके डिस्प्ले के बारे में तो 11.95 इंच का बड़ा आईपीएस पैनल दिया जाएगा, जिसमे 1600 x 2760 की रेसोलुशन और 267 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलेगी, इस टैबलेट में 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी।

Google Pixel Tablet 2 Camera

बात करे इसके कैमरा के बारे में सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसमे 16MP का वाइड एंगल मैन कैमरा होगा, इसमें पैनोरमा और HDR जैसे कैमरा फीचर्स दिए जाएंगे, टैबलेट का बैक कैमरा 1080p तक वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगा, इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इस टैबलेट की कैमरा स्पेक्स अभी तक सामने नहीं आए है।

Google Pixel Tablet 2 Battery & Charger

Google Pixel Tablet 2 में 10000 mAh की बड़ी लिटियम पॉलिमर बैटरी दी जाएगी, जो के नॉन रेमोवबले होगी। इस बड़ी बैटरी के साथ USB टाइप C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा। ये टैबलेट किसी भी तरह की वायरलेस या रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट नहीं करेगा।

10500 mAh की बैटरी 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ जल्द लॉन्च होगा

Google Pixel Tablet 2 Connectivity

बात करे इसकी कनेक्टिविटी के बारे में तो इसमें 4G और 5G दोनों का सपोर्ट मिलेगा, साथ ही इसमें ब्लूटूथ v5.2 और Wifi 6 का सपोर्ट मिलेगा। फ़ोन में GPRS, एज, जीपीएस और वाल्ट जैसे कई सारे एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाएंगे।

Google Pixel Tablet 2 Ram & Storage

इस टेबलेट को फास्ट, परफॉर्मेंस इंप्रूव और डाटा को स्टोर करने के लिए इसमें 8GB Ram के साथ 128 GB और 12GB Ram के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। बता दे की इस फ़ोन में कोई भी मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।

Google Pixel Tablet 2 Price in India

आपको Google Pixel Tablet 2 Release Date और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, न्यूज पोर्टल और मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन दो विकल्प के साथ लॉन्च होगा जिसके शुरूआती विकल्प का प्राइस ₹79,990 से शुरू हो सकता है।

Leave a comment

Exit mobile version