64MP कैमरा और 512GB स्टोरेज के साथ आ रहा है Poco X6 Pro 5g Launch Date in India

Poco X6 Pro 5g Launch Date in India: पोको जो के एक चीन की कम्पनी लोखड़ौन के बाद से भारत में काफी ज़ादा छा रही है। इस कम्पनी का पोको क्स ३ प्रो काफी ज़ादा बिका था और बहुत से गमेरस जो के ज़ादा महंगे फ़ोन नहीं ले सकते थे उन होने ये फ़ोन लिया था। इस फ़ोन के बाद पोको ने अपना भारतीय बाजार में काफी ज़ादा नाम कर लिया है। अब पोको की x सीरीज का 6 फ़ोन आने वाला है। जो के Poco X6 Pro 5g है। आज हम पोको x 6 pro (Poco X6 Pro 5g Launch Date in India) की लांच डेट आप को बताएंगे।

Poco X6 Pro 5g Launch Date in India

पोको की एक्स सीरीज भारत में 11 जनुअरी को लांच होने वाली है। पोको की x सीरीज में पहले जैसे Poco x6 और Poco x6 pro ये दो फ़ोन नज़र आएँगे। इन दोनों फ़ोन में एक्स 6 प्रो की कुछ तज़वीर और स्पेसिफिकेशन , कैमरा और लुक सामने आया है। कम्पनी ने ये बताया है की पोको एक्स 6 प्रो Redmi K70E का रीलॉन्च है।

Poco X6 Pro Specification

बात करे फ़ोन की स्पेक्स की तो इस में मीडिया टेक डीमेंसिटी ओक्टा कोर 3.35 Ghz का प्रोसेसर, जो के एंड्राइड v14 के साथ आता है। इस फ़ोन में दो वेरिएंट होंगे 8GB Ram और 256 GB और 12 GB Ram 512GB की स्टोरेज देखने को मिल जाएंगी। फ़ोन में कोई भी एक्स्ट्रा कार्ड स्लॉट देखने की नहीं मिल ता है। फ़ोन एक बड़ी बैटरी और 90 w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इस फ़ोन में 3 कलर ऑप्शन होंगे वाइट , ब्लैक और मिंट कलर शामिल है।

Poco X6 Pro 5g Display

Poco X6 Pro 5g में आप को 6.67 इनचेस की 1.5k अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है। ये डिस्प्ले 1220 x 2712 और 120 Hz के रेसोलुशन के साथ आती है। ये फ़ोन एंड्राइड v14 के साथ आता है। डिस्प्ले में ओलेड 68B कलर, डॉल्बी विज़न HDR 10+ के साथ 1800 निट्स की काफी ज़ादा ब्राइटनेस देखने को मिलेगी।

Poco X6 Pro Battery & Charger

बैटरी की बात करे तो फ़ोन में Li-Po की 5500 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी देखने को मिल जाएगी। इस बैटरी के साथ USB Type- C पोर्ट के साथ 90W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल ता है जो के मात्र 34 min में फ़ोन को फुल चार्ज कर देगी।

Poco X6 Pro Camera

बात करे इसके कमरे की तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप, जिसमे मैन कैमरा 64 ंप का वाइड और दूसरा 8MP 120˚अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल जाएगाऔर इसमें LED फ़्लैश , हदर, पैनोरमा , और नाईट मोड जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। बात करे इसके फ्रंट कमरे की तो इसमें 16MP वाइड कैमरा और हदर और पैनोरमा जैसे शामे फीचर्स फ्रंट में भी मिल जाएंगे। फ़ोन का फ्रंट कैमरा 1080p@30/60fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और बैक 4K@24/30fps, 1080p@30/60/120/240/960fps, 720p@1920fps की कर सकता है।

Poco X6 Pro Price in India

Poco X6 Pro 5g जो मीडिया तक डीमेंसिटी 8300g 4nm प्रोसेसर, 5500 mAh बैटरी, 90W फ़ास्ट चार्जिंग , 64MP कैमरा के साथ आने वाला ये फ़ोन 12GB Ram और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ Rs. 29500 का आ सकता है। इस फ़ोन के साथ शुरआत में कुछ ऑफर्स भी आ सकते है तो जुड़े रही ये हमारे साथ लेटेस्ट खबरों के लिए।

You May also Read

Redmi Note 13

Leave a comment

Exit mobile version