बहुत जल्द आ रहा मार्किट में बवाल मचाने Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date

Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date: सैमसंग गैलेक्सी की अल्ट्रा सीरीज 2006 से चली आ रही है। इस सीरीज का सबसे ज़ादा मशहूर फ़ोन सैमसंग S21 अल्ट्रा था इस फ़ोन के बाद से अल्ट्रा सीरीज खास कर भारत में बहुत ज़ादा बिकी है। सैमसंग अल्ट्रा सीरीज में अच्छे कमरे के साथ-साथ एक दमदार प्रोसेसर भी होता है। अब 2024 में सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की रिलीज़ डेट (Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date)की खबरे आ रही है। कहा जा रहा की फ़ोन इस महीने जनुअरी में आयेगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date

Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की रिलीज़ डेट (Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date)का अनुमान लगाया जा रहा है की ये फ़ोन 17 जनुअरी 2024 में आएगा। इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुकी है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications

Disclaimer: फ़ोन की स्पेसिफिकेशन अभी तक कन्फर्म नहीं है। ये सारी खबरों से पता चली है।

फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुकी है। इस फ़ोन में इस बार भी स्नैपड्रगन जनरेशन 3 प्रोसेसर मिलता है। ये प्रोसेसर 4nm , एंड्राइड 14 बेस्ड होगा। फ़ोन में USB Type- C वाला 45w का चार्जर देखने को मिलेगा ये फ़ोन चार कलर ऑप्शन में आएगा टाइटेनियम ब्लैक ,टाइटेनियम ग्रे ,टाइटेनियम वायलेट और टाइटेनियम येलो।

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorYes, On Screen
Display
Size6.8 inches
TypeDynamic LTPO AMOLED 2X
Resolution1440 x 3088 pixels
Pixel Density~501 ppi density
Brightness2600 nits (peak)
Refresh Rate120Hz
Display TypeHDR10+
Camera
Rear Camera200MP+50MP+10MP+12MP Quad Camera Setup
Video Recording8K@24/30fps, 4K@30/60/120fps, 1080p@30/60/240fps, 1080p@960fps
Front Camera12MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
RAM12GB
Internal Memory256GB
Memory Card SlotNo
Connectivity
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.3
WiFiYes
USBMass storage device, USB charging
Battery
Capacity5000mAh
Charger45W wired, 15W wireless, 4.5W reverse wireless
Features
SensorsFingerprint (under display, ultrasonic), accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer
Samsung DeX, Samsung Wireless DeX (desktop experience support)
Ultra Wideband (UWB) support
Emergency SOS via satellite (SMS sending/receiving)
Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications

Samsung Galaxy S24 Ultra Display

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8 इनचेस की डायनामिक LTPO अमोलेड, 120 Hz डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इस डिस्प्ले में 2600 निट्स (peak) की ब्राइटनेस और 1440 x 3088 रेसोलुशन मिलती है। डिस्प्ले में 501 ppi डेंसिटी और HDR10+ जैसे फीचर्स मिलेंगे। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन की बात करे तो इसमें कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टुस 3 की प्रोटेक्शन देखने को मिलेगी।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

फ़ोन में 200 MP+50 MP+10MP का कुआड़ कैमरा सेटअप देखें को मिलेगा। फ़ोन में स्लो मोशन , नाईट मोड ,पैनोरमा ,लेद फलेश और ऑटो HDR जैसे फीचर्स मिलेंगे। फ़ोन के बैक कमरे से 8K@24/30fps, 4K@30/60/120fps, 1080p@30/60/240fps, 1080p@960fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। सेल्फी कमरे की बात करे तो 12MP 26mm वाइड सेल्फी कैमरा होगा और 4K@30/60fps, 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charger

इस फ़ोन के साथ Li-Ion की 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलजाएगी। बैटरी की साथ इसमें 45 W फ़ास्ट चार्जर होगा जो के मात्र 30 min में फुल चार्जर कर पाएगा। ये फ़ोन में 15W के वायरलेस और 4.5W का रिवर्स चार्जर का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का प्राइस अभी नहीं पता चला है। लेकिन कहा जा रहा है की फ़ोन ₹1,30,000 से ₹1,60,000 के बिच में होगा। लेकिन सैमसंग ने फ़ोन के प्राइस को लेके अभी तक कुछ भी नहीं बताया है।

You Might Also Read

OnePlus 12 Launch Date जानिए Specifications और Price

Leave a comment

Exit mobile version