Valentines Day Offer on Realme Narzo 60 5G: 16GB Ram और 64MP कैमरा वाला ये फोन ले जाए मात्र ₹15,999 में

Valentines Day Offer on Realme Narzo 60 5G: रियलमी एक चीनी मोबाइल कम्पनी है, जो के तगड़े डिजाइन वाले स्मार्टफोन के लिए जानी।जाती है, रियलमी का Realme 60 5G इसमें भी अच्छा डिजाइन दिया गया है, इस फोन को कस्टमर द्वारा इतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है,

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा वेलेंटाइन वीक के समय रियलमी इस स्मार्टफोन पे बंपर डिस्काउंट दे रहा है, इसमें 64MP के कैमरे के साथ 16GB Ram दी गई है, आज Valentines Day Offer on Realme Narzo 60 5G और स्पेसिफिकेशन की जानकारी देंगे।

Valentines Day Offer on Realme Narzo 60 5G

बात की जाए Valentines Day Offer on Realme Narzo 60 5G के बारे में तो जब ये स्मार्टफोन लॉन्च हुआ तब 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस ₹17,999 था लेकिन अब Realme Valentines Day Offer के चलते ये फोन ₹2,000 सस्ता हो कर मात्र ₹15,999 का अमेजन का मिल रहा है और इसके 8GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस ₹17,999 है, आई इसकी स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते है।

Realme 60 Narzo 5G Specification

बात की जाए इसके स्पेक्स की तो android v 13 पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का चिपसेट दिया है, जिसका AnTuTu स्कोर 350,000 प्वाइंट निकल के आता है, साथ ही इसमें ऑक्टा कोर 2.2GHz का प्रोसेसर दिया है, ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमे कॉस्मिक ब्लैक और मार्स ऑरेंज जैसे कलर शामिल है। इस स्मार्टफोन में 64MP कैमरा के साथ 5000 mAh की बैटरी और 5G जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए है जो एक नीचे टेबल में दिए हैं।

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v13
Thickness7.98 mm
Weight183 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.43 inch
TypeAMOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density405 ppi
CertificationTÜV Rheinland Low Blue Light Certificate
Contrast Ratio4000000:1
Touch Sampling1000Hz Instant Touch Sampling
GlassCorning Gorilla Glass 5
Refresh Rate90 Hz
Touch Sampling Rate180 Hz
Display TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera64 MP + 2 MP Dual
Video Recording1080p FHD
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 6020
Processor2.2 GHz, Octa Core
RAM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory128 GB
Memory Card SlotDedicated, upto 1 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging33W Dart Charge

Realme Narzo 60 5G Display

बात करे इसकी डिस्प्ले के बारे में 6.43 इंच का बड़ा एमोलेड पैनल दिया है, जिसमे   1080 x 2400px की रेजोल्यूशन और 405 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी गई है, इस स्मार्टफोन में 1000 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है, इसकी डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड रहेगी।

64MP कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ जल्द लॉन्च होगा

Realme Narzo 60 5G Camera

बात की जाए इसके कैमरा के बारे में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे 64MP का वाइड एंगल मैन कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट दिया है, इसमें लाइट सेंसर, कंटीन्यूअस शूटिंग , टाइम लेप्स, स्लो मोशन, पोर्ट्रेट, पैनोरामा और HDR जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स दिए गए है। फोन का बैक और फ्रंट दोनों ही कैमरे 1080p FHD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे , इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Realme Narzo 60 5G Battery & Charger

Realme Narzo 60 5G में 5000 mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है, जो के नॉन रिमूवेबल है। इस बड़ी बैटरी के साथ यूएसबी टाइप C मॉडल 33W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा, जो के 1 घंटे में स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर पाएगा।

Realme Narzo60 5G Connectivity

बात करे इसकी कनेक्टिविटी के बारे में तो इसमें 3G, 4G और 5G तीनों का सपोर्ट मिलेगा, इसके साथ ब्लूटूथ v5.3 और Wifi 6E के साथ NFC, VolTe और IR ब्लास्टर जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Realme Narzo 60 5G Ram & Storage

इस फोन को फास्ट, परफॉर्मेंस इंप्रूव और डाटा को स्टोर करने के लिए इसमें 8GB + 8GB वर्चुअल Ram के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, इस फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलेगा जो के 1TB तक एक्सपेंडेबल होगा।

Leave a comment

Exit mobile version