Xiaomi Civi 4 Price in India: 64MP का सेल्फी कैमरा वाला, दुनिया का पहला स्मार्टफोन जानिए फीचर्स

Xiaomi Civi 4 Price in India: चीनी ब्रांड श्याओमी एक बहुत बड़ी मोबाइल कम्पनी है जो के अपने तगड़े स्मार्टफोन की लिए जाना जाता है, इस कम्पनी की सिविल सीरीज बिकुल नई है और ये काफी जाड़ा मशहूर हुई भी हो रही, शियाओमी इस ही सीरीज का एक तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Xiaomi Civi 4 है,

इसके लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन सामने आ गई है जिसके मुताबिक इसमें 512GB इंटरनल स्टोरेज और 64MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, आज हम Xiaomi Civi 4 Price in India, स्पेसिफिकेशन और Xiaomi Civi 4 Release Date के बारे बात करेंगे।

Xiaomi Civi 4 Release Date

बात करे Xiaomi Civi 4 Launch Date के बातें में श्याओमी द्वारा अभी तक कोई भी अधिकारी सूचना नही दी गई है, लेकिन बहुत सी न्यूज पड़ने और मिली जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन 25 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च हो सकता है।

Xiaomi Civi 4 Specification

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड v14 पर बेस्ड मीडिया डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा का चिपसेट मिलेगा जिसका AnTuTu स्कोर 1,526,328 निकल के आता है साथ ही इसमें ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया जाएगा, ये स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा जिसमे मिनट, परपल, गोल्ड और ग्रे जैसे कलर शामिल है। इसमें 64MP का फ्रंट कैमरा और 5G जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जाएंगे।

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
In Display Fingerprint Sensor
DisplaySize: 6.67 inch
Type: AMOLED Screen
Resolution: 1080 x 2400 pixels
Pixel Density: 402 ppi
Brightness: 1800 nit
Refresh Rate: 144 Hz
Touch Sampling Rate: 360 Hz
Display Type: Punch Hole
Glass: Corning Gorilla Glass Victus
CameraRear Camera: 108 MP + 8 MP + 2 MP Triple with OIS
Video Recording: 4K @ 30 fps UHD
Front Camera: 32 MP + 32 MP Dual
TechnicalChipset: Mediatek Dimensity 8300 Ultra
Processor: Octa Core
RAM: 12 GB
Inbuilt Memory: 512 GB
Memory Card: Not Supported
ConnectivityNetwork: 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth: v5.3
WiFi
NFC
USB: USB-C v2.0
IR Blaster
BatteryCapacity: 4600 mAh
Fast Charging: 80W

Xiaomi Civi 4 Display

बात करे इसकी डिस्प्ले के बारे में 6.67 इंच का बड़ा एमोलेड पैनल दिया जाएगा, जिसमे 1080 x 2400 की रेजोल्यूशन और 402 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगी। ये स्मार्टफोन पंच होल टाइप डिस्प्ले डिजाइन और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा

साथ ही इसमें 1800 nits की ब्राइटनेस, 1920Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWB डिमिंग, सनशाइन स्क्रीन, HDR 10+ और एडाप्टिव HDR 10+ जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स मिलेंगे। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया जाएगा।

Xiaomi Civi 4 Camera

शियाओमी के इस स्मार्टफोन में OIS ट्रिपल रियर कैमरा, जिसमे 108MP का वाइड एंगल मैन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, डिजिटल जूम, टाइम लेप्स, स्लो मोशन, पोर्ट्रेट, पैनोरामा और HDR जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स देखने को मिलेंगे। फोन का बैक कैमरा 4K तक वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगा, इसमें 32MP+ 32MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा जो के 4K तक विडियो रिकॉर्डिंग कर पाएगा।

ये भी पड़े: 6000mAh की बैटरी और 50MP के साथ जल्द आएगा ये स्मार्टफोन

Xiaomi Civi 4 Battery & Charger

Xiaomi Civi 4 में 4600 mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर बैटरी दी जाएगी, जो के नॉन रिमूवेबल होगी। इस बड़ी बात के साथ यूएसबी टाइप C मॉडल 80W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा जो के 30 से 40 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देगा।

Xiaomi Civi 4 Connectivity

बात करे इसकी कनेक्टिविटी के बारे में तो इसमें 3G, 4G और 5G तीनों का सपोर्ट मिलेगा, इसके साथ ब्लूटूथ v5.3 और Wifi 6 के साथ NFC, VolTe और IR ब्लास्टर जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें यूएसबी टाइप C v2.0 मॉडल केबल मिलेगा।

Xiaomi Civi 4 Ram & Storage

इस फोन को फास्ट, परफॉर्मेंस इंप्रूव और डाटा को स्टोर करने के लिए इसमें 12GB Ram के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, इस फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नही मिलेगा।

xiaomi civi 4 Price in India

आपको Xiaomi Civi 4 Release Date और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल गई होगी, न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि यह टैबलेट दो वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा, शुरुआती वेरिएंट का प्राइस ₹34,990 कहा जा रहा है।

Leave a comment

Exit mobile version