Xiaomi Pad 7 Pro Launch Date in India, Full Specification & Price in India

Xiaomi Pad 7 Pro Launch Date in India: शाओमी एक चीनी ब्रांड है और ये कंपनी मोबाइल्स के साथ साथ एक से बदकर एक टैबलेट भी लॉन्च करती है, Xiaomi Pad 5 और Pad 6 ने मार्केट में आग लग दी थी, भारत में ये टैबलेट काफी जाड़ा बीके थे खास कर गेमर्स ने इस टैबलेट को खरीदा था क्योंकि इन दोनो टैबलेट में स्नैपड्रेगन का पावर फुल चिपसेट मात्र 28,990 में मिल रहा था।

अब शाओमी के नए टेबल के लीक्स आना शुरू हो गए है, इसका नाम Xiaomi Pad 7 Pro है, इस टैबलेट की स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुकी है। आज हम Xiaomi Pad 7 Pro Launch Date in India, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से आपको बताएंगे।

Xiaomi Pad 7 Pro Launch Date in India

बात करे Xiaomi Pad 7 Pro Launch Date in India के बारे में तो कंपनी द्वारा अभी तक कोई भी अधिकारी सूचना नही दी गई है, लेकिन टेक्नोलॉजी दुनिया की जानी वेबसाइट 91mobiles का मानना है ये टैबलेट 18 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च हो सकता है।

Xiaomi Pad 7 Pro Specification

बात करे इस टैबलेट की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इसमें एंड्रॉयड v 13 पर बेस्ड स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 2 के चिपसेट के साथ ऑक्टा कोर 3.2 GHz का प्रोसेसर दिया जाएगा। ये टैबलेट तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा जिसमे ब्लैक, ब्लू और गोल्ड जैसे कलर शामिल है। टैबलेट में एक बड़ी बैटरी के साथ 120W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा साथ ही इसमें 5जी जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जाएंगे जो के नीचे टेबल में दिए गए है।

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorNo
Display
Size10 inch
TypeIPS Screen
Resolution1800 x 2880 pixels
Pixel Density340 ppi
Maximum Brightness1050nit
Contrast Ratio1400:1
GlassCorning Gorilla Glass 5
Refresh Rate144 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Camera
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera32 MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen2
Processor3.2 GHz, Octa Core
RAM8 GB
Inbuilt Memory128 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
NetworkNo 4G
Bluetoothv5.3
WiFiYes
USBUSB-C v3.2
GPSNo
Battery
Capacity10000 mAh
Charging120W Fast Charging

Xiaomi Pad 7 Pro Display

बात करे Xiaomi Pad 7 Pro डिस्प्ले के बारे में तो इसमें 10 इंच का बड़ा आईपीएस पैनल दिया जाएगा, जिसमे
1800×2880 की रेजोल्यूशन और 340 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगी। इसमें 1400:1 के कंट्रास्ट रेशा के साथ 1050 nits की अधिकतम ब्राइटनेस दी जाएगी, इस टैबलेट में 144Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी जाएगी।

Xiaomi Pad 7 Pro Camera

बात करे इसके कैमरे की तो टैबलेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, 50MP का वाइड एंगल मैन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा, इसमें कंटीन्यूअस रिकॉर्डिंग, डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच तो फोकस और HDR जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स दिए जाएंगे। टैबलेट का बैक कैमरा 4K @ 30fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगा, इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा जो के 1080p @ 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगा।

Techno Spark 20 Pro Plus Launch Date in India

Xiaomi Pad 7 Pro Battery & Charger

शाओमी के इस टैबलेट में 10000 mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर बैटरी दी जाएगी, जो के नॉन रेमोवबले होगी। इस बड़ी बैटरी के साथ USB टाइप C v3.2 मॉडल 120W फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा। ये टैबलेट कोई भी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट नहीं करेगा।

Xiaomi Pad 7 Pro Connectivity

कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें केवल 5G सपोर्ट मिलेगा कोई 4G नहीं, साथ ही इसमें ब्लूटूथ v5.3 और Wifi 4 का सपोर्ट मिलेगा। इस टेबलेट में कोई भी GPRS, एज और 3G सपोर्ट देखने को नहीं मिलेगा।

Xiaomi Pad 7 Pro Ram & Storage

इस टैबलेट को फ़ास्ट स्मूथ, परफॉरमेंस इम्प्रूव और डाटा को स्टोर करने के लिए इसमें 8GB Ram के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, बता दे की इसमें कोई भी मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।

Xiaomi Pad 7 Pro Price in India

आपको Xiaomi Pad 7 Pro Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, न्यूज़ पोर्टल्स और मिली जानकारी के मुताबिक़ ये टैबलेट दो स्टोरेज विकल्प के साथ लांच होगा जिसके शुरुआती विकल्प का प्राइस ₹34,990 से शुरू हो सकता है।

Leave a comment

Exit mobile version